प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य

♨️ बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडलीय दाब की माप

♨️ स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हृदय और फेफड़े की गति सुनने

♨️ कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हृदय गति की जाँच

♨️ हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ द्रव का आपेक्षित घनत्व

♨️ मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की जड़ों के दाब की माप

♨️ रेनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वर्षा का मापक

♨️ रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भूकम्प की तीव्रता की माप

♨️ फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ समुद्र की गहराई का मापक

♨️ एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हवा की शक्ति तथा गति की माप

♨️ हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडल की आर्द्रता की माप

♨️ सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भूकम्प मापी यंत्र

♨️ सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
✅ दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

♨️ आमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पहियों द्वारा तय की गई दूरी

♨️ क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की वृद्धि की माप

♨️'टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुयान की गति मापने में

♨️स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
✅ रक्त दाब का मापक