हरियाणा सामान्य ज्ञान ( भाग -6)

गले का एक आभूषण जिसे आमतौर पर सूती एवं रेशमी धागों को मिलाकर बल देकर बनाई गई डोर में बड़े बड़े मोती पिरोए जाते है - कठला
स्त्रियों द्वारा कान में पहने जाने वाला आभूषण है - कर्णफूल
कांगनी स्त्रियों द्वारा किस जगह पहना जाने वाला आभूषण है - कलाई पर
महिलाओं द्वारा नाक में बाई और पहने पहने जाने वाला आभूषण है - कोका
गजरिया आभूषण का उपयोग शरीर के किस अंग पर किया जाता है - पांव पर
गलश्री कहां पहना जाने वाला आभूषण है - गले पर

गुलबंद आभूषण किसके द्वारा पहना जाता है - महिलाओं द्वारा
गोफ़या आभूषण को पुरुषों द्वारा कहां पहना जाता है - गले में
औरतों द्वारा वक्ष स्थल पर पहना जाने वाला आभूषण है -  चंदन हार
छन्न कंगन औरतों द्वारा कहां उपयोग किया जाता है - हाथ पर
सोने या चांदी से बनी माला जो स्त्री पुरुषों दोनों द्वारा पहनी जाती है का नाम है - जंजीर
चांदी के सिक्कों की डोर में तीन चार अंगुल के अंतर पर गूंथने से बनने वाले आभूषण का नाम बताएं जो गले में लंबे हार के रूप में पहना जाता है - झालरा
टॉड आभूषण कहां पहना जाता है - बाजू में
केस पिन को स्त्रियों द्वारा कहां लगाया जाता है - बालों पर
हाथ में पहने जाने वाले आभूषण को कहा जाता है - दस्त बंद
महिलाओं द्वारा धारण किया जाने वाला आभूषण जिसमें से घुंघरू की ध्वनि निकलती है - नेवरी
पान अथवा शहतूत के पत्ते की आकृति का आभूषण जो गले में पहना जाता है - पत्तरी
चोंचदार बीज वाले कलाई पर पहने जाने वाले आभूषण का नाम है - पछेल्ली
बाजूबंद को महिलाओं द्वारा किस स्थान पर धारण किया जाता है हाथ या बाजू पर
बुजली आभूषण कहां पहना जाता है -कान में
नाक में पहनने का एक आभूषण जिसे आमतौर पर छोटी नथ के नाम से भी जाना जाता है - बेस्सर
बोरला आभूषण को महिलाएं कहां बांधती हैं - माथे के बीच में लटकता हुआ
महिलाओं द्वारा पारिवारिक उत्सव पर पहनी जाने वाली मटर की आकृति के दानों से जड़ित स्वर्णमाला को कहते हैं - मोहन माला या मटर माला
कान में पहने जाने वाला बालिनुमा आभूषण कहलाता है - मुरकी
गोलाकार टुकड़ों से बने सिर के आभूषण को कहते हैं -  शीशफूल
महिलाओं द्वारा गले में पहने जाने वाला आभूषण जो गले के नीचे स्थित हँसुली नामक हड्डी की सुरक्षा प्रदान करता है - हंसली या हँसला