📚अकबर के शासन काल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था – भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना
📚शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तान्तरित किया – पुरन्दर
📚किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरू गोविन्द सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी – 1699
📚कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद मे जीवन पर्यन्त मराठों का पेंशनभागी रहा – शाहआलम द्वितीय
📚दक्षिण में किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला – औरंगजेब
📚मुगल काल में किस बंदरगाह को बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था – सूरत
📚भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन था – शाहजहाँ के
📚शासन का एक राजकीय इतिहासकार
किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढि़यों से गिरने के कारण हुई – हुमायूँ
📚किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’ – हूमायूँ
📚मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था – लोक आचरण अधिकारी
📚मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है – विद्वानों को दी जाने वाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि
📚‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया – अब्दुस् समद
📚किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की – शेरशाह सूरी
📚किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया – शाह आलम द्वितीय
📚मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है – मुबायीन
📚औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है – दार-उल-इस्लाम
📚दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था – शाहजहाँ
📚किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगल काल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है – ए. एल. श्रीवास्तव
📚पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था – शेरशाह ने
📚मयूर सिंहासन (‘तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था – मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
📚किसमें हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है – शेरशाह के मकबरे में
📚शेरशाह के बचपन का नाम था – फरीद खाँ
📚शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी – सहसराम / सासाराम
📚पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था – उसकी सैन्य कुशलता
📚‘जाब्ती प्रणाली’ किसकी उपज थी – शेरशाह
📚‘जवाबित’ का सम्बन्ध किससे था – राज्य कानून से
📚ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी – कंधार
📚मुमताज महल का असली नाम था – अर्जुमन्द बानों बेगम
📚किस मुगल बादशाह को ‘जिन्दा पीर’ कहा जाता था – औरंगजेब
📚अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्धविहार की तरह है – पंचमहल
📚अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उसके पिता का नाम था – अकबरशाह द्वितीय
📚अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था – कछवाहों से
📚आरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे – गोलकुंडा एवं बीजापुर
📚किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी – जहाँगीर
📚मुगलों ने नवरोज/नौरोज का त्योहार लिया – पारसियों से
📚कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है – राबिया-उद्दौरानी का
मकबरा/बीबी का मकबरा
📚किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे – औरंगजेब
📚किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा – अबुल फजल
📚‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रन्थ किसका अनुवाद है – पंचतंत्र
📚धरमत का युद्ध (अप्रैल1658) किनके बीच लड़ा गया – औरंगजेब और दारा शिकोह
📚जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था – मंसूर।
📚किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा – गुलबदन बेगम
📚प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है – ग्वालियर में
📚गुलबदन बेगम पुत्री थी – बाबर की
📚मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था – सरकार
📚किस सिक्ख गुरू की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है – गुरू तेग बहादुर
📚भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरूद्दीन मुहम्मद ने क्या नाम रखा – बाबर
अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है – फैजी
दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया – शहाजहाँ