आपने देखा होगा कि कभी-कभी बारिश के साथ ओलोें की भी वर्षा होने लगती है पर क्या आपने कभी सोचा है कि आकाश में ये बर्फ आती कहॉ से है और ये ओलों की वर्षा क्यों होती है, तो आइये जानते हैं कि ऐसा क्यों?
जमीन से पानी आकाश में वाष्प के रूप में जाता है और यही जल संघनन होकर वर्षा के रूप में जमीन पर गिरता है लेकिन जब आकाश में नमी अधिक होती है तो ये बूंदें बर्फ का रूप ले लेती हैंं।
जब इस वर्फ की मात्रा आकाश में अधिक हो जाती हैै तो ये बर्फ जमीन पर ओलाेंं रूप में गिरती है। जब ये बर्फ गिरती है तो ओले कुछ बडे और कुछ छोटेे टुकडों के रूप में गिरते हैं। जो टुकडे अधिक छोटे होते हैं वे वायुमंडल में प्रवेश करते हीं वायुमंडल की गर्म हवा के संपर्क में आते ही पिघल जातेे हैं और जो बडे टुकडेे होते हैं वे पिघल नहीं पाते हैं और छोटे-छोटे वर्फ के टुकडों के रूप में बरसते हैंं।
उपरोक्त कारण से ही ओलों की बर्षा होती है और ओलों की वर्षा के साथ बॅूदें भी गिरती हैं।