बिल्लियों के बारे में रोचक जानकारी"

*🐱"बिल्लियों 😺 के बारे में रोचक जानकारी"*

आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा जानवरो में पाली जाने वाली विश्व में सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर है ! जी हाँ हम बिल्लियों की बात कर रहे हैं। यूं तो बिल्लियां चूहों की दुश्मन होती है साथ ही विश्व में कई देशो में बिलियो को अपशगुन का प्रतीक भी माना जाता है ! परंतु जैसे जैसे समाज और देश में ज्ञान बढ़ रहा है ये कुप्रथा का अंत भी शुरू हो रहा है ! इसी कारण आज यह जानवर विश्व का सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर कहलाया जाता है ! जी है दोस्तों आज हम आपके लिए एक बेहद ही रोचक व् मनोरंजन से भरपूर लेख लेकर आये है ! आज हम आपको आपकी प्यारी बिल्ली से जुडी दिलचस्प जानकारी देने जा रहे है और हमें पूरा विश्वास है आपको यह जानकारी बेहद पसंद आएगी ! तो चलिए जानते है !

⏭️क्या आप जानते है बिल्लियों को पानी में आनद की बजाए गुस्सा आता है ! जी हां दोस्तों, अकसर बिलिया पानी में भीगने से बचती है क्युकी पानी में भीगने के बाद बिल्लियों का शरीर ठीक से काम नहीं करता है !

⏭️आपको जानकर हैरानी होगी बिल्लियों में मादा व् नर में कुछ अलग गुण पाए जाते है ! जैसे मादा बिल्ली अपना दायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं जबकि नर बिल्ली बायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं !

⏭️बिल्लियों में कूदने की गजब की कला होती है बिल्ली अपनी ऊँचाई से भी सात गुना ज्यादा ऊँची छलांग मार सकती है !

⏭️क्या आप जानते है बिल्लियों में मीठे स्वाद को महसूस करने की ग्रंथि नहीं होती जिसके फलस्वरूप बिल्लियां मीठा स्वाद पहचान नहीं पाती है !

⏭️एक तथ्य यह भी है की बिल्लियों में सूंघने की शक्ति इंसानो से कई गुना ज्यादा होती है ! बिल्ली की सूँघने की शक्ति इंसान से 14 गुना ज्यादा होती है !

⏭️बिल्लियों को पसीना नाम मात्र ही आता है ! बिल्ली को केवल उसके पंजों पर ही पसीना आता है बाकि पूरे शरीर पर कहीं पसीना नहीं आता है !

⏭️क्या आप जानते है बिल्लियों को अंधेरे में साफ़ साफ़ दिख सकता है ! अक्सर बिलिया दिन की जगह रात में ही चूहों का शिकार करती है !

⏭️बिल्लियों की आंखे रंगो को सही से पहचान नहीं सकती है ! अक्सर बिल्लियों को हरी घास लाल दिखाई देती है !

📌हर साल सिर्फ चीन में ही 4 मिलियन बिल्लियों को खाया जाता है।

📌बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियां होती है !

📌बिल्ली का पेशाब अंधेरे में चमकता है !

📌बिल्ली के आगे वाले पैरों में 5 पंजे होते हैं जबकि पीछे के पैरों में सिर्फ 4 पंजे होते हैं !

📌बिल्ली की सुनने की शक्ति एक कुत्ते से भी तेज़ होती है !

📌एशिया में इंसान हर साल 40 लाख बिल्लियों को खा जाते हैं !

📌बिल्ली दौड़ते समय कभी अपना सर नहीं हिलाती है लेकिन कुत्ते दौड़ते समय अपना सर हिलाते हैं !

📌बिल्ली अपने शरीर को चाट कर साफ़ करती है और ये हर रोज़ अपने शरीर को साफ़ करने के लिए काफी वक़्त देती है !

💎बिल्ली एक बार में 4 से 6 बच्चे को जन्म देती है !

💎बिल्ली 12 से 15 साल तक जीवित रहती है!

💎एक बिल्ली को आलास्का में मेयर बनाया गया था !

💎जापान में काली बिल्ली को लक्की माना जाता है !

💎बिल्लियां 100 तरह के आवज़ निकल सकती है जबकि कुत्ते सिर्फ 10 तरह के आवाज़ निकाल सकते हैं !

💎अमेरिका में हर साल कई लोग बिल्लियों की वजह से घायल हो जाते हैं !

💎हर साल लोग अपने बिल्ली को खिलाने पिलाने के लिए लाखो रुपए खर्च कर देते हैं!

💎बिल्ली का वजन 3 से 5 किलो तक का होता है !

💎दोस्तों कई बिल्लियां ऐसी होती है जो इंसानों की तरह मांसाहारी चीज़े भी खाती हैं !😊