ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

➡️ हाल ही में 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को आयोजित की जाने की घोषणा की गयी है|

➡️ यह सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 नवंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। 

➡️ अबकी बार वैश्विक COVID महामारी के कारण इस बैठक को वर्चुली आयोजित किया जाएगा। 

➡️ यह शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

➡️ ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों की बैठक का विषय “BRICS Partnership for Global Stability, Shared Security and Innovative Growth” है।

✅ ब्रिक्स
👇
✔️ सदस्य- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
✔️ पहला BRIC शिखर सम्मेलन- वर्ष 2009 में
✔️ दक्षिण अफ्रीका- दिसंबर 2010 में शामिल अत: BRICS
✔️ ब्रिक्स देशों की जनसंख्या-  कुल आबादी का लगभग 40%
✔️ वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा- लगभग 30%
✔️ उद्देश्य- सदस्य देशों की आर्थिक स्थिति और विकास को बढ़ावा देना|