हरियाणा प्रदेश, भारत के उत्तर-पश्चिम में 27°-37' से 30°-35' उत्तर अक्षांश ओर 74°-28' से 77°-36' पूर्व अक्षांश के मध्य स्थित है।
सीमाएं - हरियाणा के पूर्व में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में पंजाब, उत्तर में हिमाचल प्रदेश एवं शिवालिक की पहाड़ियां तथा दक्षिण में राजस्थान एवं अरावली की पहाड़ियां हैं । यमुना नदी मुख्यतः पूर्वी हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बीच सीमा बनाती है ।
आकृति एवं विस्तार - हरियाणा के मानचित्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि इस राज्य की आकृति अनियमित चतुर्भुज के समान है । भारत सरकार द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार हरियाणा का क्षेत्रफल अथवा विस्तार 44212 वर्ग किलोमीटर है यह भारत के कुल क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर के 1.3 प्रतिशत भाग पर विस्तृत है । हरियाणा आकार की दृष्टि से भारत वर्ष का 70 वां बड़ा राज्य है । यह राज्य मणिपुर, मेघालय, मिजोरम से लगभग 2 गुना है, नागालैंड से लगभग ढाई गुना, त्रिपुरा से लगभग 4 गुना, सिक्किम से लगभग 6 गुना, गोवा से लगभग 12 गुना, केरल से लगभग सवा गुना, दिल्ली से लगभग 30 गुना बड़ा है ।
समुद्र तल से ऊंचाई - हरियाणा का मैदानी क्षेत्र समुद्र तल से 700 से लेकर 900 तक ऊंचा है।
▼